Translate

बीडीओ डा प्रवीण कुमार ने लालखटंगा पंचायत का औचक निरीक्षण किया

बीडीओ डा प्रवीण कुमार ने लालखटंगा पंचायत का औचक निरीक्षण किया

आज दिनांक 12 /10 /2023 को  डॉ प्रवीण कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी ,नामकुम द्वारा  पंचायत भवन लालखंटगा का निरीक्षण किया गया।  पंचायत में मनरेगा एवं 15वें वित के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान त्रुटियों में सुधार हेतु निर्देश दिया गया।  ग्राम खरसीदाग में सामुदायिक भवन के मरम्मतीकरण का निरीक्षण किया गया, सामुदायिक भवन जो की  काफी जर्जर था मरम्मती कारण के बाद उपयोग हेतु हो गया है। इस योजना के  शिलापट्ट में प्राकलित राशि  दर्शाने का निर्देश दिया गया । आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 514 ,खरसीदाग का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी। परंतु बच्चों की संख्या नामांकित बच्चों  की संख्या से उपस्थित बच्चों की संख्या काफी कम थी, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  उपस्थित  में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया गया। यह केंद्र जो सामुदायिक भवन में चल रहे जो जर्जर स्थिति में है उसे अभिलंब मरम्मती करने का निर्देश दिया गया निरीक्षण के दौरान मुखिया पुष्पा तिर्की, पूर्व मुखिया रितेश उरांव  सहायक अभियंता मनोज कुमार कनीय अभियंता विश्वजीत यादव आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments