Translate

डीईओ सह डीसी ने निर्वाचण कार्यों की प्रगति का किया समीक्षा

■ डीईओ सह डीसी ने निर्वाचण कार्यों की प्रगति का किया समीक्षा

■ मृत मतदाताओं का नाम प्रक्रिया पूर्ण कर सूची से हटाने,ब्लैक एंड वाइट फोटो मतदाता पहचान पत्र के बदले रंगीन फोटो एवं विद्यालयों से संबंधित भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा

================================

बोकारो :-समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने बुधवार को निर्वाचण कार्यों की प्रगति का समीक्षा किया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) गोमिया सह अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) आदि उपस्थित थे। 

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहें कार्यों की क्रमवार प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विधानसभावार जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने फार्म छह, सात एवं आठ के तहत प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन के संबंध में बताया। साथ ही, ब्लैक एंड वाइट ईपीक के बदले रंगीन फोटो जारी करने, मतदाताओं का आधार नंबर सीडिंग करने एवं हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मृत एवं स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये मतदाताओं का नाम सूची से हटाने को लेकर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। 

इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ को हाउस टू हाउस सर्वे के तहत चिन्हित मृत मतदाताओं का नाम मृतक प्रमाण पत्र की कार्रवाई पूर्ण करते हुए मतदाता सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया। साथ ही, ब्लैक एंड वाइट ईपीक के बदले कलर फोटो जारी करने का प्रपत्र सात संग्रह कर कार्रवाई करने, प्रपत्र 6 बी. में मतदाताओं का आधार नंबर सीडिंग करने के कार्य में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने जिले के उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत भावी मतदाताओं जिनकी आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। उनके बीच फार्म छह प्रपत्र भरकर अविलंब कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी एईआरओ को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है,योजनाबद्ध तरीके से बीईईओ/बीएलओ आदि से समन्वय कर शिविर लगाकर इस कार्य को जल्द पूरा करें। 

इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी क्रमवार चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया। मौके पर सभी प्रखंडों/शहरी क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ), निर्वाचन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments