Translate

डीसी एसपी डीएफओ डीएमओ को कन्हैया खुडानियां के ख़िलाफ़ कार्रवाई हेतु अरशद ने दिया आवेदन

डीसी एसपी डीएफओ डीएमओ को कन्हैया खुडानियां के ख़िलाफ़ कार्रवाई हेतु अरशद ने दिया आवेदन
मामला वन क्षेत्र में अवैध खनन व पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने का

एक साल से फरार चल रहा है कन्हैया

साहिबगंज। ज़िले के नामचीन पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानियां जो ईडी के राडार पर चल रहा हैं के विरुद्ध ज़िले के डीसी एसपी डीएफओ डीएमओ व अन्य को आवेदन देकर वन क्षेत्र में किए गए अवैध खनन मामले में इनके विरुद्ध एक वर्ष पूर्व दर्ज मामले में इन्हें गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ ही साथ इनके विरुद्ध सरकारी राजस्व की चोरी व अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की है साथ ही वन पर्यावरण जीव जंतु को व्यापक नुक़सान पहुंचाने के लिए इनके विरुद्ध भारी पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने की मांग की है.अरशद ने कहा की दिए आवेदन के आलोक में कन्हैया खुडानियां पर डीसी एसपी डीएफओ डीएमओ द्वारा यथाशीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो पुरे मामले को हाईकोर्ट व एनजीटी में उठाया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments