Translate

आमटाल पंचायत के वीर दत्ता तृतीय धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर बलियापुर का मान बढ़ाया

आमटाल पंचायत के वीर दत्ता तृतीय धनबाद  जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान प्राप्त कर  बलियापुर का मान बढ़ाया
 
बलियापुर :  योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में  अंडर 14  ट्रेडिशनल योगा में वीर दत्ता गोल्ड मेडल के साथ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम आर्टिस्टिक सिंगल में सिल्वर मेडल के साथ जिला में दूसरा स्थान प्राप्त  किया और कोयलांचल के साथ साथ अपना आमटाल पंचायत का भी नाम रोशन किया  । कोच प्रदिप्ता बनर्जी  बहुत ही मेहनत और लगन से वीर दत्ता को प्रक्षिण देती है दो तीन अक्टूबर को रीत रिसोर्ट में तृतीय धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय धनबाद जिला योगाशाना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के लगभग 300 बच्चें एवं बच्चियों ने भाग लिया ।। संगठन  के झारखंड सचिव विपिन कुमार पांडे एवम जिला सचिव कुणाल कुमार ने वीर को प्रोत्साहन किया  और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रिय स्तर पहुंचने का आशीर्वाद दिया ।  जिले में चयनित खिलाड़ियों को 6 से 8 अक्टूबर में जमशेदपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ वीर दत्ता को बचपन से  ही योगा में काफी रूची रहा इसे देखकर वीर का हर प्रतियोगिता में मदद के लिए  प्रभास पाल, बिनोद सिंह, प्रेममांशु पॉल, डॉक्टर राजेश सिंह, हारु बाउरी, राणा प्रताप सिंह, बबलू बाउरी, सूर्यगोपाल भट्टाचार्य हमेशा तत्पर रहते है । आपको बता दे वीर एक मध्यम परिवार से है इनके पिता शीतल दत्ता जो की समाजसेवी के साथ-साथ बलियापुर मासस के मीडिया प्रभारी  हैं   मां ज्योति दत्ता एक शिक्षिका  है । वीर का गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतने का खबर मिलते ही मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो, प्रखण्ड प्रमुख पिंकी देवी, जिला परिषद सदस्य स्वेता कुमारी, आमटाल मुखिया संजय गोराई, डॉक्टर जे .सिंह , सपन बनर्जी, बलराम ग्रहचर्या, रमेश महतो, वैधनाथ ग्रहचार्य , काजल दे, दयाल बाउरी, सीमा देवी एवम पंचायत के सभी ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया ।

Post a Comment

0 Comments