साहिबगंज ब्रेकिंग
बिचबचाओ करनें गए शंकर तुरी को मारी गोली
*महादेवगंज श्रीराम चौकी संथाली बस्ती में बीते रात 7 से 8 की संख्या में आय लोगो ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति को सीने में मारी गोली हुई मौत रात भर पुलिस करती रही छापेमारी कई हिरासत में जांच में जुटी पुलिस इधर इस घटना से पूरे महादेवगंज भय का माहौल है ...27 सितंबर को नयाटोला में भाई ने भाई को चाकू घोपकर उतारा मौत के घाट.... 2 अक्टूबर के रात्रि एक लड़की की चाकू घोप कर हत्या और दो लोग घायल वहि आज सुबह गोली लगने की खबर सुन कर गांव की लोग भयबीत है*


0 Comments