Translate

जितना स्वच्छ हमारा मतदाता सूची होगा निर्वाचन कारी सुचारू रूप से चलते रहेंगे तथा मतदाताओं को मोबिलाइज करने में उतनी ही आसानी होगी :- अपर समाहर्ता, विनय मिश्रा

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज 

     समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता विनय मिश्रा की अध्यक्षता में फोटो मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सुपरवाइजर के साथ
बैठक करते अपर समाहर्ता

   बैठक के दौरान सभी प्रखंडों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। इस क्रम में अपर समाहर्ता ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य है जिले में स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण करना। उन्होंने सभी से कहा कि जितना स्वच्छ हमारा मतदाता सूची होगा निर्वाचन कारी सुचारू रूप से चलते रहेंगे तथा मतदाताओं को मोबिलाइज करने में उतनी ही आसानी होगी।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण

   बैठक के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे की समीक्षा की गई। जहां प्रखंड वार फार्म 6,7 एवं 8 के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। अपर समाहर्ता ने इस दौरान वैसे प्रखंड जहां फार्म मोबिलाइजेशन की समीक्षा की जिसमें उन्होंने फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 आदि में कितने फार्म प्राप्त हुए हैं वैसे बूथ जहा कम फॉर्म प्राप्त हुए हैं उन्हें संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी एवं बीएलओ के साथ समीक्षा करते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।


इस क्रम में हाउस टू हाउस वेरीफिकेशन एवं सर्वे की समीक्षा के दौरान मुख्यतः मल्टीप्ल एंट्री,मृतक मतदाता, परमानेंटली शिफ्टेड मतदाता, मतदाता का वेरिफिकेशन एवं बीएलओ  के कार्यो नाम सुधार, फोन नंबर बदलाव, पता सुधरवाने की समीक्षा करते हुए भी आगे पुनरीक्षण कार्यों में जागरुक होकर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया।



इस दौरान आगामी पुनरीक्षण कार्यों से संबंधित जानकारी दी गई जिसमें, 27.10.2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होना है। दवा एवं आपत्ति दाखिल करने की तिथि 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक रखा गया है. 28 अक्टूबर 29 अक्टूबर 04 नवंबर एवं 05 नवंबर को विशेष शिविर लगाकर दवा एवं आपत्ति दाखिल मामलों को सुलझाने की तिथि रखी गई है। 26 दिसंबर को दवा एवं आपत्ति का निराकरण करने की तिथि रहेगी। 01 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति। डेटाबेस को अपडेट करना सप्लीमेंट्स की छपाई की तारीख भी 01 जनवरी 2024 की रहेगी। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को होगा।


बैठक के दौरान मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधा की समीक्षा की गई। इस बीच  कहां पर हेल्प डेस्क हैं तथा नहीं उपलब्ध हैं, प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था, रैंप,साइनेज आदि शौचालय पीने के पानी की सुविधा आदि है कि नहीं इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।


इस बीच बताया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले पोलिंग बूथ, बीएलओ की संख्या एवं सुपरवाइजर की संख्या राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 383, बोरिया विधानसभा क्षेत्र में 346 एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 277 मतदान केंद्र है, जबकि इतने ही बीएलओ भी कार्यरत हैं।  हीं 80 वर्ष के अधिक उम्र वाले मतदाताओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से स्वयं वेरिफिकेशन करने को कहा।


बैठक में अपर समाहर्ता के अलावे अनुमंडल प्राधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments