Translate

विधायक सरफराज अहमद ने ख़रीयोडीह में बने चबूतरा स्टेज एंव कव्वाली प्रोग्राम का किया उदघाटन

 विधायक सरफराज अहमद ने ख़रीयोडीह में बने चबूतरा स्टेज एंव कव्वाली प्रोग्राम का किया उदघाटन



गिरिडीह ---- गुरुवार को करहरबारी पँचायत के ख़रीयोडीह नावाटांड में शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब की 60वां उर्स मुबारक के मौके पर गुरुवार देर रात गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बने चबूतरा स्टेज एंव कवाली प्रोग्राम का फीता काटकर उद्घाटन किया । मौके पर विधायक ने कहा कि इलाके की बेहतरी के लिए लगातार हम प्रयासरत हैं । आगे विधायक ने कहा कि हम बोलते कम हैं, काम पर, विकाश पर विश्वास रखते हैं । जिससे हमारा काम खुद बोलता है । तो वहीं स्थानीय मुखिया मुमताज अंसारी ने कहा कि विगत वर्ष विधायक ने मजार शरीफ के प्रांगण में एक चबूतरा स्टेज एंव मजार शरीफ को जोड़ने के लिए सड़क बनवाने की घोषणा किये थे । जो इस वर्ष पूरी हो गयी है । इसके लिए प्रतिनिधि ने समस्त पंचायत वासियों की ओर से विधायक जी का धन्यवाद देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह बिस्सूत्री उपाध्यक्ष अनवर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा, मुखिया शिवनाथ शाव, खादिम अब्दुल जब्बार, गद्दीनसीन, मो इम्तियाज अली, मो0 आमिर अली, सदर मकसूद फरीदी, सिकरेट्री मंटू, खचांची मो आफताब अंसारी, अत्ताउल्लाह रहमान उर्फ बाबू सहित कई गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments