Translate

गोड्डा,जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड में माननीय विधायक, महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक संथाल परगना सुदर्शन मंडल,उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर ,पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।

आज दिनांक 04.10.2023 को  गोड्डा,जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड में  माननीय विधायक, महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक संथाल परगना  सुदर्शन मंडल,उपायुक्त ,गोड्डा  जिशान कमर ,पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।मौके पर पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान ने माननीय विधायक ,महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के द्वारा बताया गया कि, नवनिर्मित थाना भवन बनने से नजदीकी क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने में मदद मिलेगी।
पुलिस उप-महानिरीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बातचीत होती रहनी चाहिए, और आपस में सहयोग की भावना होनी चाहिए. इससे पुलिस किसी भी घटना का उद्भेदन त्वरित गति से कर सकती है। उन्होंने अंधविश्वास से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़कियों को काम के बहाने दूसरे प्रदेश में बिचौलिया द्वारा बेच दिया जाता है,ग्रामीण इसके खिलाफ जागरूक हों।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपायुक्त ,गोड्डा ने कहा कि लोगों की मदद एवं  कानून व्यवस्था में  मजबूती के लिए नए मॉडल थाना भवन का निर्माण किया गया है।इसमें पुलिस व जनता के लिए सभी जरूरी सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
नवनिर्मित थाना भवन के  उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा क्षेत्र की जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपील की गई ।ठाकुरगंगटी थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को लोगों से सौहार्द व समन्वय स्थापित करते हुए अपराध मुक्त बनाने का निर्देश दिया।
उनके द्वारा  बताया गया  कि JHPCL द्वारा न्यू मॉडल पर बनाया गया ठाकुरगंगटी थाना गोड्डा ज़िला का पहला थाना है ,एवं  मेहरमा थाना तथा न्यू पुलिस लाइन भी निर्माणाधीन है.साथ ही शेष अन्य थानों  के निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा शिव शंकर तिवारी, सार्जेंट मेजर संदीप कुमार,सहित थाना प्रभारी व पुलिस बल एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments