गिरिडीह से देवघर को जोड़ने वाली मुख्य सिरसिया सिहोडीह सड़क की हालत जर्जर, लोगों को आवागमन में हो रही काफी परेशानी
गिरिडीह ---- देवघर से जोड़ने वाली सिहोडीह- सिरसिया सड़क की जर्जर हालात इन दिनों घायल सड़क के रूप में लोगों के बीच चर्चित हो गई है । पिछले पांच दिनों से जारी मुसलाधार बारिश के कारण इस सड़क की हालात अब जानलेवा होती जा रही है । दूसरे शब्दों में कहा जाए तो सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढो में सड़क, यह तय कर पाना काफी मुश्किल है । साथ ही बारिश के कारण यह सड़क अब तालाब नजर आने लगा है । स्थानीय जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि भले ही इसे सड़क मानें लेकिन लोगों के लिए यह सड़क नही बल्कि तालाब बन चुका है । गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इसी सड़क में मछली पकड़कर अपना विरोध जताया । आधा दर्जन स्कूल की गाड़ियां इसी तलाब से हर रोज आवागमन करती है तो देवघर समेत बेंगाबाद जाने के लिए भी लोगो को इसी सड़क से गुजर कर जाना पड़ता है। क्योंकि उसरी नदी तट पर स्थित पुराने पुल के टूटने के बाद आवागमन का यही रोड एक साधन रह गया है। फिलहाल पुल निर्माण का काम भी पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों का स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सोनू के खिलाफ आक्रोश फूटना तय था। और गुरूवार को यही हुआ, जब काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस रोड में मछली मारना शुरू कर दिया। और सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया जा रहा था। उस वक्त भी कई बाइक सवार गुजरने के क्रम में गिरकर जख्मी हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया। इधर स्थानीय लोगों का आरोप था की चुनाव में बड़े बड़े वादे करने वाले कई नेता इस हालात को देख कर भी चुप है। अब तो आने वाले चुनाव में ही उन्हे जवाब दिया जाएगा।


0 Comments