राज्यस्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता के लिए 16 सदस्सीय टीम का गठन
गिरिडीह ---- आगामी 7 और 8 अक्टूबर को साइनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में होने वाले चतुर्थ राजस्तरीय योगासन स्पोर्ट प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया। महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस टीम में 9 से 14 आयु वर्ग बालिका में अनुष्का गुप्ता, जसिका सिंह, कृतिका कुमारी एवं बालक वर्ग में आकाश राज, श्रेयान गुप्ता, विनीत भूषण, आशीष शर्मा तथा 14 से 18 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में विधि भूषण, पायल उपाध्याय, अंजली कुमारी एवं बालक वर्ग में रूपेश कुमार, प्रीतम राज तथा 18 से 28 से आयु वर्ग में अभिषेक वर्मा का चयन किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों का चयन पूर्व में हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के कारण किया गया है। इस टीम के साथ कोच के रूप में आकाश कुमार स्वर्णकार एंव अनिता ओझा जा रही है। ये टीम कल रात को जमशेदपुर के लिए रवाना होगी। कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने एमपी माइक के निदेशक संजय भूदोलीया का आभार प्रकट किया जिन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल के लिए टी शर्ट स्पॉन्सर किया है। गिरिडीह योगासन संघ के के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता ओझा, उपाध्यक्ष सोनी शाह, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, सदस्य मुक्त कुमारी, उत्कर्ष गुप्ता ने आज के कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और यह विश्वास जताया कि ये सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर गिरीडीह जिले का नाम रौशन करेंगे।


0 Comments