@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल यौन शोषण को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंचल अधिकारी अब्दुस समद के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया जहा उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित कर बताया कि वीएलसीपीसी कमिटी का गठन कर 16 अक्टूबर को बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जबकि इसी विषय में उपस्थित सभी सेविका और मुखिया को बचपन बचाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया।
वही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बाल अधिकार अंतर्गत कई मुद्दों पर चर्चा परिभाषित किया। बच्चों के टोल फ्री नंबर 1098, 112, बच्चों के हित धारकों , बाल मित्र थाना से संबंधित, बाल हितैषी पर्यावरण निमार्ण, स्कूल में गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015, वीएलसीपीसी, लावारिश या फेके हुए बच्चे, गोद लेने की प्रक्रिया, स्पॉन्सरशिप फोस्ट केअर योजना, बच्चों में नशा और अपराध रोकने हेतु सभी योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी।
इसी क्रम में मंथन कार्यक्रम समन्वयक शिबा प्रसाद ओझा ने बताया कि साहिबगंज जिला में बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषन के लिए मंथन कार्यकर्ता द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रखंड में कहीं पर ऐसे घाटनाओ के बारे में सूचना मिले तो संबंधित थाना या फिर टोल फ्री नंबर 1098/112 या नहीं तो प्रखंड में मौजूद मंथन संस्था के कार्यकर्ता को सूचित करने की कृपा करें।
बीपीओ मोहम्मद ईशान अहमद ने बताया की हम सभी को मिलकर साहिबगंज जिला को बाल विवाह एवं बाल श्रम मुक्त बनाना है जिसे लेकर हर गांव में जागरूकता फैलाना है एवं बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
कार्यशाला के जिला शिक्षा पदाधिकारी, चिकित्सक पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी, उप प्रमुख, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , यूनिसेफ के समन्वयक,थाना प्रभारी, मंथन के स्वयंसेवक, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, मंथन के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित थे।



0 Comments