Translate

हल्दीगढ़ संथाली आदिवासी ग्रामीण राशन की समस्या लेकर उपायुक्त से मिले, उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर राशन मुहैय्या कराने का दिया निर्देश।

@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
  आज तालझारी प्रखंड के हल्दीगढ़ संथाली आदिवासी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर उपयुक्त राम निवास यादव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

आदिम जनजाति के 50 से अधिक ग्रामीणों ने उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई एवं उन्हें अपनी राशन आपूर्ति की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण में बताया कि हल्दीगढ़ के सभी ग्रामीणों को सुचारू रूप से राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें परिवार के भरण पोषण में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पिछले तीन माह का राशन भी प्राप्त नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा कि कई ग्राम वासियों का राशन कार्ड भी नहीं बनाया गया है। जबकि राशन वितरण में वितरक द्वारा प्रति व्यक्ति एक किलो राशन की कटौती की जा रही है तथा इसका कारण भी नहीं बताया जा रहा है।
उपायुक्त को राशन की समस्या से अवगत कराते ग्रामीण 

यह सभी ग्रामीण तालझारी प्रखंड के बाकुडीह पंचायत के निवासी हैं जिन्होंने उपायुक्त से संबंधित वितरक एवं इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की है। 

उपायुक्त राम निवास यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि ग्राम वासियों को राशन ससमय मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा जो भी वितरक तथा लोग ऐसी धांधली में इसमें लिप्त होंगे उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पूरे मामले की जांच करते हुए राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड विकास प्राधिकारी को वितरक से जुड़ी समस्याओं को हल करने एवं यह सुनिश्चित करने की ग्राम वासियों को पूरा राशन सही समय पर मिलता रहे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन आप सभी की मदद के लिए हमेशा तत्पर है अगर ऐसी कोई भी समस्या होती है या गड़बड़ी सूचना प्रखंड स्तर पर एवं जिला स्तर पर दें इस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा एवं समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments