@GopalSh93408187
झारखंड/ साहिबगंज
बीते सोमवार को देर रात्रि एक ही परिवार पर धारदार हथियार से तीन लोगों पर जानलेवा हमला। जिसके कारण 18 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत और उसको बचाने गए दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना साहिबगंज अंतर्गत महादेवगंज के बीच टोला में वासुदेव यादव नामक युवक उम्र लगभग 23 वर्ष के द्वारा पड़ोस में रह रही एक 18 वर्षीय लड़की इंदु कुमारी को घर में घुसकर तेज धारदार चाकू से घोपकर हत्या कर दी. घर पर मौजूद दो भाइयों ललन और पवन चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अपनी बहन को बचाने गया तो आरोपी युवक ने दोनों भाइयों पर भी जानलेवा हमला कर दिया जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्पश्चात चीख चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे यह देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में तीनों को सदर अस्पताल साहिबगंज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने इंदू कुमारी को मृत्यु घोषित कर दिया और घायल हुए दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया इस दौरान लोगों के द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटना की जांच करने के लिए जुट गई।
मामले को लेकर क्या कहते हैं एसपी
घटना को लेकर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि लोगों द्वारा जानकारी मिलते ही घटना की जांच करने का निर्देश दे दिया गया था.
जांच के दौरान यह बातें सामने आई की घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी वासुदेव यादव लोगों को इकट्ठा होते देख मौके से फरार हो गया परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी अभियुक्त और मृतिका इंदु कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग रहा था लड़की के पिता जीवित नहीं है और माता अनुकंपा में नौकरी करती है माता इन दोनों के रिश्ते को लेकर असमत थी जिसको लेकर इन दोनों परिवारों के बीच हाल के दोनों विवाद भी हुआ था। जिसको लेकर आरोपी अभियुक्त काफी आक्रोशित था और बीते सोमवार लड़की की माता ड्यूटी में चले जाने के कारण अभियुक्त ने मौका पाकर देर रात्रि करीब 12:15 बजे लड़की के घर घुसकर उक्त कृत को अंजाम दिया है।
मामले में परिजनों के अन्य सदस्यों का बयान ले लिया गया है परंतु घायल दोनों भाई भागलपुर में इलाजरत है उन दोनों भाइयों का बयान हेतु पुलिस भेजी गई है और आरोपी अभियुक्त को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



0 Comments