Translate

डीआईजी के गुजरे के वक्त रास्ता क्लियर,फिर चलती हैं वाहन चालकों की मनमानी,

डीआईजी के गुजरे के वक्त रास्ता क्लियर,फिर चलती हैं वाहन चालकों की मनमानी,          
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। इन दिनों जमालपुर शहरवासी ओटो टोटो चालकों की मनमानी और ट्राफिक व्यवस्था से काफी परेशानियों का सामना झेल रहे हैं बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है जिस कारण लगातार हर दिन जाम लगने से ट्रेन पकड़ने वाले लोगों की ट्रेन छूट जाती हैं तो स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं वहीकचहरी एवं आफिस मुंगेर जाने वाले लोग भी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन और ट्राफिक पुलिस प्रशासन की शिथिलता का फायदा उठाकर वाहन चालक मनमानीकररहे हैं,वहीयह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन को सिर्फ डीआईजी के गुजरने के वक्त जुबली बेल चौक की ट्राफिक व्यवस्था की चिंता रही है,बाकी समय तोभगवान भरोसे चलती है व्यवस्था,दुसरी ओर जमालपुर शहरकीबिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आज यातायात डीएसपी सह साइबर सेल थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने आदर्श थाना जमालपुर पहुंचकर थानाघ्यक्षसर्वजीत कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा किआगामी पर्व त्योहारों के दौरान आवागमन सड़कों पर सुलभ हो और मुख्य सड़क किनारे वाहनों  का जमावड़ा न लगे इसको लेकर रुपरेखा तय की गई ओर सड़क किनारे लगी वाहनों को लगाने पर वाहन जब्त कर वाहन चालक पर सख्ती से कार्रवाई करेकिसी भी स्थान पर यातायात बाधित होने की सूचना मिलती है तो तुरंत पहुंचकर यातायात को निर्बाध रुप से चलाने के लिए उचित कदम उठाएं। बताया कि जमालपुर का जुबली वेल चौक से लेकर स्टेशन केप्रवेश द्वारपरअनावश्यक वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।कहा कि जमालपुर में आटो स्टैंड रहने के बावजूद जुबली वेल या बीच सड़क के साथ हीचौक चौराहे पर वाहनों को खड़ा करना कहीं से उचित नहीं है।और यातायात व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न होती है।यातायात नियमों का पाऊं नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं,साइबर सेल थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंजान मोबाइल काल पर अपने डेटा को किसी को भी न बताएं। साइबर बदमाश काफी सक्रिय हैं।जो हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बनाने में कामयाब होरहे हैं।ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग सचेत रहें, उन्होंने जमालपुर के तमाम जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा आप भीअपने अपने क्षेत्रों में लोगों को साइबर अपराध और यातायात को लेकर जागरूक करें। मौके पर एसआई सुषमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थें

Post a Comment

0 Comments