बसंतराय प्रखंड अंतर्गत महेशपुर गांव का 100KV ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पूर्व जल गया था जिसके लिखित शिकायत गोड्डा विधायक अमित मंडल जी को ग्रामीणों ने दिया था जिसके समाधान के लिए बिजली विभाग प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा को आवेदन समर्पित किया गया सभी विभागीय कार्य करवाते हुए ट्रांसफार्मर निर्गत कराया गया।ज्ञाक्त हो वर्तमान में लगभग गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में 28 ट्रांसफर्मर खराब पड़े हुए है जिसके समाधान के लिए प्रयास जारी है। ट्रांसफार्मर निर्गत करने के लिए गोड्डा TRW इंचार्ज देवघर के बिद्युत अभियंता को बनाया गया है जिनसे वार्ता कर और समाधान कराने में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अगर विद्युत विभाग के बिद्युत अभियंता को TRW का प्रभार प्रभार दिया जाए तो जल्द समाधान होने की संभावना है। ट्रांसफर्मर निर्गत कराने हेतु गोड्डा विधायक एवं प्रतिनिधि गप्पु सिन्हा को ग्रामीणों ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया है मौके पर मनोज यादव पिंटू झा राजा ठाकुर आशीष झा(पंचायत समिति) राजेश यादव(वार्ड प्रतिनिधि) राजा ठाकुर बिसाल मंडल गनॉरि ठाकुर चिंटू साह उपस्थित थे।
0 Comments