@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने अपने कार्यालय वेश्म में मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया, जनसेवक एवं अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के क्रम में सभी जनसेवकों को केसीसी ऋण हेतु अधिक से अधिक लाभुकों को आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना लाभुकों को टपक सिंचाई से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। पोटो हो खेल मैदान योजना कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को मनरेगा मजदूरों का केवाईसी कैम्प मोड में कराने का निर्देश दिया ताकि एबीपीएस के जरिए ससमय मजदूरों को भुगतान हो सके। सभी रोजगार सेवक को योजनाओं का एनएमएमएस मेट के माध्यम से ससमय कराने, आवास निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया। रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन दो दिनों में रिजेनरेट करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया।
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, सूर्या मालतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जुनेद आलम, बीटीएम, सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।
.jpg)



0 Comments