राशन कटौती मामला पर डीलरों से सामूहिक बैठक के नाम पर ग्रामीणों को बुलाकर फरार राहे बीएसओ का कानूनी हो- देवेन्द्र नाथ महतो
आज दिनांक 4/10/23 दिन बुधवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिती सिल्ली विधान सभा राहे इकाई द्वारा प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया गया।
मौके पर क्रांतिकारी देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि विगत 29 सितम्बर को प्रखण्ड कार्यालय घेराव के बाद वार्ता के अनुरूप बीएसओ अपने सुविधा अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से गरीब ग्रामीणों का राशन कटौती और लाभूकों को पर्ची नहीं देने के मामले पर राहे बीएसओ डीलरों का सामूहिक बैठक करने का निर्णय 4 अक्तूबर को तय किया गया था लेकिन बैठक के नाम पर ग्रामीणों को बुलाकर बीएसओ राहे खुद बिना लिखित सूचना दिए फरार हो गया, बैठक के लिए पहुंचे ग्रामीण तीन चार घंटा इंतजार करने के बाद नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण राहे बीडीओ को लगभग तीन घंटा घेर कर रखा तथा आक्रोशित ग्रामीण कार्यालय में ही बीएसओ के खिलाफ नारा बाजी करने लगा, तभी राहे प्रभारी मौजूदा स्थिति में पहुंचकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची जिला से वार्ता कर अगामी 10 अक्तूबर को सामूहिक बैठक करने का निर्णय लिया गया तभी जाकर मामला शांत हुआ। अंत में बीडीओ के नाम ग्रामीण स्व हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर कर डीलरों से सामूहिक बैठक के नाम पर ग्रामीणों बुलाकर बिना लिखित सूचना के प्रखण्ड कार्यालय से फरार होकर सरकारी काम से चोरी करना तथा जनता को परेशान करने का कारण को जांच कर उचित कानूनी कारवाई करने का मांग किया


0 Comments