Translate

लकड़ी माफियाओं के खिलाफ एनजीटी में सुनवाई आजडीएम,डीएफओ,एसपी को दाख़िल करना है जवाबी हलफनामा

लकड़ी माफियाओं के खिलाफ एनजीटी में सुनवाई आज

डीएम,डीएफओ,एसपी को दाख़िल करना है जवाबी हलफनामा

शेखपुरा।जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी द्वारा सरकारी नदी टाटी व अगवील चाढ़े सरकारी पथ के किनारे लकड़ी माफियाओं द्वारा काटे गए दर्जनों हरे भरे पेड़ के खिलाफ कार्रवाई हेतु बीते माह एनजीटी इस्टर्न जोन बेंच कोलकाता में याचिका संख्या ओए-108/2023 दायर की है. जिसकी सुनवाई पीठ के जुडिशियल मेंबर बी.अमित स्थालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा की बेंच आज सुबह 10:30 बजे से करेगी.सुनवाई पुर्व जिले के डीएम,एसपी व जमुई जिले के डीएफओ को जवाबी हलफनामा के माध्यम से कोर्ट में जवाब दाखिल करना है.सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद भी कोलकाता पहुंच गए हैं.आज की सुनवाई पर सभी की नज़रें टिकी हुई है.

Post a Comment

0 Comments