Translate

कोयलांचल धनबाद से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था. जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं. मामले में पुलिस की छानबीन जारी है



कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में हत्या, नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था।


धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था. जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं. मामले में पुलिस की छानबीन जारी है.

बता दें कि अमन सिंह नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है. जानकारी के अनुसार शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोली मारी गई है.

*पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या और आपराधिक मामलों में जेल में था बंद*
जिले के व्यवसायियों, उद्योगपतियों एवं अन्य कारोबारी से कथित रंगदारी की मांग को लेकर दहशत पैदा करने के आरोपी अमन सिंह को सजा दिलाने में धनबाद पुलिस एक बार फिर नाकाम रही थी. धनबाद पुलिस अमन सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपी को अदालत में प्रमाणित करने में फिर सफल नहीं हो सकी थी. जिस वजह से कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया. बता दें कि इससे पूर्व भी पुलिस कई मामलों में अमन सिंह के खिलाफ कोई ठोस सबूत अदालत में प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिससे अमन सिंह कई मामलों में बाइज्जत रिहा हो गया.।

Post a Comment

0 Comments