Translate

नालसा, झालसा एव डालसा बोकारो के निर्देशानुसार एस डी एल एस सी द्वारा 26जनवरी के अवसर पर ठंड से बचने के लिए गोमिया ब्लॉक के अन्तर्गत साडम के मड़ई टोला एवम लरैया टांड़ में पैनल अधिवक्ता देवदत्त तिवारी एव साडम पी एल वी सुनीता सिन्हा और कृष्णा रजक द्वारा कंबल वितरण किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- नालसा, झालसा एव डालसा बोकारो के निर्देशानुसार एस डी एल एस सी द्वारा 26जनवरी के अवसर पर ठंड से बचने के लिए गोमिया ब्लॉक के अन्तर्गत साडम के मड़ई टोला एवम लरैया टांड़ में पैनल अधिवक्ता देवदत्त तिवारी एव साडम पी एल वी सुनीता सिन्हा और कृष्णा रजक द्वारा कंबल वितरण किया गया । साड़म पश्चिमी पंचायत के मड़ई टोला एवं लरैयाटांड में जरुरतमंद गरीब व वृद्ध व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता श्री तिवारी ने कहा की प्रत्येक वर्ष नालसा, झालसा एवं डालसा के निर्देशानुसार एस डी एल एस सी तेनुघाट द्वारा छेत्र के गरीब, असहाय वृद्ध महिला एवं पुरुषों के बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जाता है । उन्होंने कहा की आज कई लोगों को कंबल प्रदान किया गया है और जिन लोगों को कंबल नहीं मिल पाया उन्हें भी कंबल उपलब्ध कराया जाएगा । उक्त बातें कि जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी ।

Post a Comment

0 Comments