Translate

गिरिडीह झंडा मैदान में समारोह पूर्वक हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गिरिडीह झंडा मैदान में समारोह पूर्वक हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

सुबे के कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने किया झंडोतोलन। 


गिरिडीह ----- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा स्थानीय झंडा मैदान में समारोह पूर्वक तथा हर्ष और उल्लास के वातावरण में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के कृषि मंत्री सह प्रभारी मंत्री बादल पत्र लेख ने झंडो तोलन किया । इस मौके पर उनके साथ गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा भी मौजूद थे । झंडो तोलन के उपरांत अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने मंच से सर्वप्रथम लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा इसके उपरांत झारखंड सरकार की उपलब्धियां को बताया तथा गिरिडीह में भी झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की सफलतापूर्वक क्रियानयवन की जानकारी उपस्थित लोगों के बीच रखी । इस मौके पर गिरिडीह जिला पुलिस के जवानो, एनसीसी केडरो तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक परेड करके सलामी दी गई । वहीं विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा । इस अवसर पर जमुआ के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैग पाइपर की धुन पर ब्रासबैंड टीम द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की । गणतंत्र दिवस समारोह के इस मौके पर मंच पर पूर्व विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद, गिरीडीह विधायक सुदीवय कुमार सोनू, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, सतीश केडिया सहित अन्य पार्टी के जनप्रतिनिधि नेतागण समेत गिरिडीह जिला के वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित तथा शहर के कई गण मानय लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments