बेरमो जिला बनाने को लेकर 49वां दिन भी धरना जारी
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- बेरमो जिला की मांग को लेकर आज 49वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष कुमार नायक के साहस का दाद देना होगा की आज कड़कड़ाती ठण्ड मे भी घर परिवार को छोड़ कर जिले की मांग के लिए बैठे हुऐ है । जिस तरह से भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया था की अयोध्या मे राम लला का मंदिर बना कर रहेंगे उसी तरह से बेरमो अधिवक्ता संघ के नेतृत्व मे जिला बनाने की दृढ़ संकल्प लेकर श्री नायक भी धरने पर बैठे हुऐ है । उनकी भी मांग है की जब तक जिला नहीं बनता है तब तक मैं भी अपने धरना स्थल से नहीं हटुगा । वही आज के धरने मे हेमंत कुमार महतो, रामकिनकर पाण्डेय, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, मिथुन कुमार, अधिवक्ता रामबलभ महतो, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, कुलदीप प्रजापति, सिद्धेश्वर महतो, नारायण प्रजापति, अरुण प्रजापति, रखिव आलम, दिलेश्वर महतो, शिवशंकर तांती, संजय कुमार, मधु ठाकुर, महुआ कारक, कल्याणी, रिया कुमारी, पुष्पा हंस, मुनमुन कुमारी, चमेली देवी सहित कई लोग धरना मे उपस्थित थे । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, जीप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओ बी सी मोर्चा बोकारो अध्यक्ष चितरंजन साव, मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं एवं जीप सदस्य माला कुमारी, रामचंदर यादव आदि का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है ।



0 Comments