Translate

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर के लोक अदालत भवन में न्यायिक पदाधिकारीयो के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर के लोक अदालत भवन में न्यायिक पदाधिकारीयो के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि माननीय नालसा, झालसा और डालसा के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष ठंड के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है । जिससे उन्हें ठंड से बचने में राहत मिले, साथ ही अलाव की भी व्यवस्था किया जाता है । कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन ने भी बताया की कंबल का वितरण ठंड के समय जरूरतमंदों को करने से उन्हें राहत मिलता है । कंबल पाने के बाद जरूरतमंद काफी प्रसन्न नजर आते हैं । कंबल वितरण के समय जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, जिला जज तृतीय सूर्य मणि त्रिपाठी, एसीजेएम विशाल गौरव, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ श्वेता सोनी, प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं रूपम स्मृति टोपनो भी मौजूद थी । उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष नालसा, झालसा और डालसा के निर्देश अनुसार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाता है और यह आगे भी किया जाते रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments