अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने परेड का निरीक्षण किया।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने 26 जनवरी की तैयारी को ले कर अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया । परेड के निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने तिरंगे को सलामी दी । परेड में 8 प्लाटून शामिल हुए । परेड में जवाहर नवोदय विद्यालय, डी ए वी पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी पेटरवार, कस्तूरबा गांधी गोमिया एवं पुलिस बल के द्वारा परेड अभ्यास किया । 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इधर, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चिल्ड्रेन पार्क मैदान की रंगाई - पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ 75वें गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया । सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया । मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, ओपी प्रभारी आशीष कुमार, एस आई अनिल टुड्डू, बीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, मुरारी कुमार सहित सभी विधालय के प्रतिनिधि शामिल थे ।





0 Comments