इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह के द्वारा आर के महिला कॉलेज में महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय पर संगोष्ठी का आयोजन
गिरिडीह --- इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह के द्वारा महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय पर एक संगोष्ठी आरके महिला कॉलेज में आयोजित की गई । नियमित प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस वर्ष आरके महिला कॉलेज गिरिडीह के सहयोग से महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया आरके महिला कॉलेज की I क्यूएसी यूनिट के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रेणुका शाह के द्वारा स्वागत भाषण दी गई । इंटरनेशनल इनर व्हील की संपादक प्रभा रघुनंदन के द्वारा विचार गोष्ठी के विषय में जानकारी दी गई । कॉलेज की छात्रा सोनम कुमारी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति की एवं शांभवी राय ने गोष्ठी के विषय में अपना विचार व्यक्त किया । इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष चंचल भदानी एवं सदस्य नौसबा अहमद ने अपने विचार प्रस्तुत किया । क्लब के अध्यक्ष रेखा तरवे ने कार्यक्रम की समापन में अपनी तरफ से टिप्पणी दी । इस अवसर पर कॉलेज अध्यापिका छात्राएं एवं इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह के सदस्यों उपस्थित थी ।.jpg)


0 Comments