आरडीबीए में इसबार लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद पर रतीश रोशन उपाध्याय की संभावना रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 20 जनवरी 2024 को है इस चुनाव में विद्वान अधिवक्ता रतीश रोशन उपाध्याय लाईब्रेरी सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं , श्री उपाध्याय के मन में कई सालों से यह मलाल है कि अबतक बहुत सारे लाईब्रेरी सेक्रेट्री चुनाव जित कर आए परंतु किसी ने भी एसोसिएशन के पुस्तकालय के विकास पर ध्यान नहीं दिया सब ने खानापूर्ति की, अब रतीश रोशन उपाध्याय ने ठान लिया है कि वह इस बार के चुनाव में विद्वान मतदाताओं के सहयोग से चुनाव जीतेंगे और आरडीबीए के लाइब्रेरी का वैसा विकास करेंगे जो सचमुच में अधिवक्ता हित में होगा । श्री उपाध्याय एक विद्वान अधिवक्ता हैं कानून पर इनकी पकड़ मजबूत हैं इनका व्यक्तित्व शानदार है ये किसी भी बात को गंभीरता से समझते हैं कई बार यह जरूरत मर्दों को को नि:शुल्क साथ देते देखे गए हैं । रांची जिला बार एसोसिएशन के विद्वान मतदाताओं को चाहिए कि इस बार श्री उपाध्याय को लाइब्रेरी और अधिवक्ता हित में इन्हें अपना मत देकर विजयी बनाएं ताकि गरिमामयी आरडीबीए में लाईब्रेरी सेक्रेटरी पद पर एक गौरवमयी उपस्थिति दर्ज हो सके ।
0 Comments