नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है- प्रवीण प्रकाश *दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल ले जाने से उसकी जान बचाया जा सकता है- जितवाहन उरांव* *एन एस एस के स्वयंसेवक यातायात जागरूकता अभियान में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं- डॉ ब्रजेश*
राँची, 15 जनवरी 2024 सड़क सुरक्षा सह यातायात जागरूकता अभियान के पांचवें दिन एन एस एस , जिला परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आज मैराथन सह जागरूकता रैली का आयोजन नगर निगम परिसर से किया गया जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, यातायात पुलिस उपाधीक्षक जितवाहन उरांव, राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, रोड सेफ्टी प्रबंधक जमाल अशरफ खान ने संयुत रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली नगर निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, रेडियम रोड, एस एस पी आवास होते हुए मोराबादी मैदान तक गया एवं एक संकल्प सभा में परिवर्तित हो गया।
अपने संबोधन में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश ने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगें तो सड़क दुर्घटना से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि एन एस एस के स्वयंसेवक यातायात जागरूकता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं एवं आगे भी इस अभियान के प्रमुख हिस्सा बन कर समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।
यातायात पुलिस उपाधीक्षक जितवाहन उरांव ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को ठीक समय पर अस्पताल ले जाने से उसकी जान आसानी से बचाया जा सकता है इसे सबको ध्यान रखना चाहिए एवं एन एस एस के युवा साथी स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने अन्य साथियों को भी इससे अवगत कराएं। राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि एन एस एस के स्वयंसेवक सड़क सुरक्षा सह यातायात जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान दे रहें हैं एवं इनके सकारात्मक प्रयास का प्रभाव अन्य युवाओं में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है इसे समझते हुए सावधानी एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।। आज के कार्यक्रम के दौरान संत ज़ेवियर कॉलेज, राँची के एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा यातायात जागरूकता सह सड़क सुरक्षा विषय पर बहुत ही सराहनीय नुक्कड़ नाटक का मंचन किया एवं हेल्मेट पहनने का कितना फायदा है इसका जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।। आज के कार्यक्रम को संत ज़ेवियर कॉलेज, राँची के प्राचार्य डॉ नबोर लकड़ा, एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सिस्टर सुषमा एक्का, सुब्रतो सिंहस, गौरव , अभय कुमार , डॉ ओमप्रकाश ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोड सेफ्टी प्रबंधक जमाल असरफ खान ने किया। आज के कार्यक्रम में राँची महिला महाविद्यालय, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची, संत ज़ेवियर कॉलेज, राँची, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची, निर्मला महाविद्यालय, राँची, गोस्सनर महाविद्यालय, राँची, योगदा सत्संग महाविद्यालय, राँची, आर टी सी बी एड कॉलेज, राँची, विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग, वाणिज्य विभाग, हिंदी विभाग, मनोविज्ञान विभाग , आर एल एस वाई कॉलेज, राँची के कुल 550 से ज्यादा एन एस एस के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः अंकित, दिवाकर, दीक्षा, मो. अजहर, रिकेष, स्वरा, सुप्रिया, उज्ज्वल, सुमन, संदीप, बिट्टू, खुशबू, पूनम, अनिशा, कृति, अदिति, संकल्प, शशांक, महक, नवीन किशोर आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। सादर डॉ ब्रजेश कुमार राज्य एन एस एस पदाधिकारी, झारखण्ड।
0 Comments