Translate

कुल्लिया अबू बक्र सिद्दीक में धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण समारोह।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित अबू बकर सिद्दीक कॉलेज अंतर्गत: अस-सलाम एजूकेशनल सेंटर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 8:30 कॉलेज के बड़े मैदान में छात्रों शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में झंडा फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने राष्ट्रीय गीत गया और मिठाइयां बांटी गईं। 


इस दौरान छात्र काफी खुशी और प्रसन्नता का इजहार कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य खैरुल इस्लाम मदनी ने की, ध्वजारोहण के बाद आइशा सिद्दीक़ा कॉलेज के डीन श्री बुरहानुद्दीन सलफी ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बताते हुए पूर्वजों को याद किया और छात्रों को संविधान विरोधी किसी भी कार्य से कोसों दूर रहने का आग्रह किया। तत्पश्चात अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज के डीन श्री खैरुल इस्लाम मदनी ने खिताब किया, जिसमें अतीत भारत के इतिहास में पूर्वजों के संघर्ष का ज़िक्र किया और बताया कि अत्याचारी अंग्रेजों के शिकंजे से भारत को छुड़ाने में मुस्लिम शासकों का अत्याधिक योगदान था, आजादी के बाद संविधान बनाने में भी मुस्लिम योगदान कुछ कम न था। मौके पर अस्सलाम एजुकेशनल सेंटर के सभी सदस्य छात्र शिक्षक के साथ साथ बाहर से कई अतिथि भी उपस्थित हुए, युवा नेता अफीफ अमसल, अमीनुल हक़, आइशा सिद्दीक़ा कॉलेज के डीन शैख बुरहानुद्दीन सलफी, श्री मोसब्बर आलम और श्री मुईनुल हक़ आदि, साथ ही कुल्लिया अबू बक्र सिद्दीक के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे जिनमें शैख अब्दुल मुईद मदनी, शैख किफायतुल्लाह फारिस, शैख अशरफ शाकिर रियाज़ी, शैख रैहान सलफी, शैख महमूद सलफी, शैख वलियुल्लाह फैज़ी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments