गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम और तीसरे दिन भी खिलाड़ीयो ने शानदार प्रदर्शन किया।
गिरिडीह ----- गिरिडीह बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में हो रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया । जिसमें प्रत्येक वर्गों में खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमे अंडर 11 बॉयस सिंगलस में कृष्लया राज ने समर्थ को हरा विजेता बने । वही अंडर बॉयज डबल्स मे समर्थ -अंकित, अर्णव -शिवेन,को हरा कर विजेता बने । जबकि अंडर 11 गर्ल्स में निधी विजेता रही वही दिशू उपविजेता रही । अंडर 13 गर्ल्स में सृष्टि, प्रगति को हरा विजेता बनी वही अंडर 13 गर्ल्स डबल्स में प्रगति -आस्था की जोड़ी ने राशि और निधी को हरा कर पदक अपने नाम किया । बात करे अंडर 15 कि तो गर्ल्स सिंगलस मे शोमिली, प्रगति को हरा विजेता रही, जबकि अंडर 19 गर्ल्स सिंगलस में प्रांजल कुमारी करीतिका को हरा विजेता बनी और अंडर 19 गर्ल्स डबल्स में प्रांजल और शोमिली की जोड़ी ने भूमि और कृतिका को हरा पदक अपने नाम किया । इस समाचार के लिखें जाने तक बाकी के मैच का रिजल्ट आना अभी बाकी है । कहा जाय तो कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट खिलाडियो के लिये काफी शानदार तधा बहुत कुछ सीखने योगय रहा ।इसे सफल बनाने मे मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विकास रंजन पप्पू तथा इससे जुडे सहयोगियो का सराहनीय सहयोग रहा ।








0 Comments