राम लला के आगमन पर
माहुरी वैश्य महामंडल के द्वारा गिरिडीह मंडल में महामंडल आपके द्वार संपन्न
बेहतर समाज के लिए सबको सोचने की जरूरत है- प्रकाश सेठ
गिरिडीह ----- माहुरी वैश्य महामंडल के मथुरासिनी मंदिर परिसर में माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह के द्वारा महामंडल आपके द्वार आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्षया सह संयोजक रश्मि गुप्ता, विशिष्ट अतिथि संयुक्त मंत्री सह कार्यक्रम के सहसंयोजक सुमित कुमार, भाजपा गिरिडीह लोकसभा के संयोजक सह महामंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, राजेंद्र कुमार, महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ, सुरेश राम, मनीष आकाश, केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तर्वे, सचिव हरिमोहन कंधवे, केंद्रीय महिला समिति से पूनम प्रकाश शामिल हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार चरणपहाड़ी और मंच संचालन अरुण कुमार ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत मां मथुरासिनी की वंदना से हुई, इसके उपरांत गिरिडीह मंडल के पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका रश्मि गुप्ता ने कहा कि समाज के विकास में सब की भागीदारी जरूरी है, प्रत्येक पुरुष को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिलाओं के उत्थान व विकास में अपनी भूमिका सिद्ध करनी चाहिए तथा अपना शत-प्रतिशत योगदान महिलाओं के विकास व उत्थान में देना चाहिए ताकि महिलाएं अकेला महसूस न करे । सहसंयोजक सुमित कुमार ने समाज में एकजुटता बनी रहे इस पर अपना विचार दिया । प्रकाश सेठ ने अपनी बातें को रखते हुए कहा कि बेहतर समाज के लिए सब को सोचने की जरूरत है सिर्फ बातें नहीं काम भी करना होगा तभी समाज में विकास संभव है । महामंडल के पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश ने समाज में एकजुटता कैसे बनी रहे इस पर अपना विचार दिया । मौके पर गिरिडीह मंडल के कई सदस्य ने भी अपनी अपनी बातें रखी । इस कार्यक्रम गिरिडीह महिला समिति की सदस्य, नवयुवक समिति की सदस्य के अलावा सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया । कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन अशोक वैश्खियार उप सचिव ने की एवं समापन की घोषणा मंडल अध्यक्ष गोपाल दास भदानी ने की ।








0 Comments