Translate

मकर संक्रान्ति के अवसर पर हुआ खिचड़ी का वितरण

मकर संक्रान्ति के अवसर पर हुआ खिचड़ी का वितरण 
गोड्डा;- बड़ी काली मंदिर के प्रांगण मे मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान मे आज मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रितम गाडिया ने बताया की पिछले 15 वर्षो से खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे सांय 7 बजे तक लगातार किया जाता है।इस कार्यक्रम मे लगभग 5000 से भी अधिक लोगों की भागीदारी रहती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे रवि अग्रवाल, विनीत टेकरीवाल, पियूष खैमानी, वेंकटेश पोद्दार, बंटी गाडिया,मुकेश गाडिया,रुपेश अग्रवाल, ऋषी साह,दिपक अग्रवाल, राजेश बजाज, बिकास जैन, ओमप्रकाश टेकरीवाल, बिकास टेकरीवाल, बब्बु सरावगी,किशन टेकरीवाल, अमित साह,संजीव साह,प्रवीण भगत,बिजय साह,रिंकू बजाज,पिंटो भावसिंका सोनु बजाज,मनोज बजाज,मोनु बजाज,बाबला जयसवाल,अरुण जयसवाल, आदी सदस्यों का सहयोग रहा है।

Post a Comment

0 Comments