खेल का मैदान हमें अनुशासन, टीम वर्क, टाईम मैनेजमेंट सिखाता है - देवेन्द्र नाथ महतो
आज दिनांक 13/01/2024 दिन शनिवार को बुंडू प्रखण्ड के हुमटा पंचायत के बारूहातू गांव में मकर सक्रांति एवम् टुसू परब के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, भारी संख्या में लोग, खेल प्रेमी शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेबीकेएसएस क्रांतिकारी नेता देवेन्द्र नाथ महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में जेबीकेएसएस नेत्री दमयंती मुंडा एवम् अतिथि के रूप में स्थानिय उप मुखिया मेघनाथ मुंडा ,रतन सिंह मुंडा, कालीचरण मुंडा, दुबराज महतो, अनूप महतो, शामिल हुए,
फूटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल विजेता एफसी बुंडू टीम को मुख्य अथिति देवेंद्र नाथ महतो एवम् उपविजेता एफसी हुमटा पंचायत के टीम को विशिष्ट अतिथि दमयंती मुंडा द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि देवेन्द्र नाथ महतो ने प्रथम स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी फ्री फायर , पपजी जैसे ऑनलाइन खेल से ग्रसित होते जा रहें इससे बाहर निकलकर फुटबॉल जैसे खेल में भाग लेना होगा, फुटबॉल का मैदान हमें टाईम मैनेजमेंट करते हुए अनुशासन पूर्वक टीम वर्क ऐसा सिखाता है, इसीलिए खेल के मैदान को बचाना होगा,
मौके पर विशिष्ट अतिथि दमयंती मुंडा ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक मजबूती के साथ साथ स्फूर्ति आता है,
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से केदार नाथ, नागेश्वर, संजय, मंगल सिंह, भगीरथ, जीतवाहान राम, मनोहर, रोशन, भुवनेश्वर, बिनाधार, गंगाधर , देवेंद्र, नकुल, के अलावा अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।


0 Comments