उपायुक्त बोकारो से मिले गोमिया के पूर्व विधायक सह झारखण्ड सरकार से दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के साथ अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और महासचिव सहित समिति के सदस्य
तेनुघाट ---- योगेंद्र प्रसाद माननीय दर्जा प्राप्त मंत्री के नेतृत्व मे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो के साथ बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी से कार्यालय बोकारो मे मिले । पूर्व विधायक सह मंत्री ने उपायुक्त से बोकारो से अविलम्ब जिले से सम्बंधित रिपोर्ट समर्पित करने का दिशा निर्देश दिया । इस संदर्भ मे मंत्री ने उपायुक्त महोदय से कहा की वर्ष 2015 मे जब मैं गोमिया विधान सभा का नेतृत्व कर रहा था उसी समय मेरे द्वारा विधान सभा मे बेरमो अनुमंडल को जिले का दर्जा से सम्बंधित आवाज उठाई थी । सरकार ने आश्वाशन देते हुऐ निर्देश दिया था कि बोकारो जिले के उपायुक्त एवं आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग से जिले से सम्बंधित प्रतिवेदन प्राप्त हो जाने पर जिला बनाने सम्बंधित कार्रवाइ की जाएगी । परन्तु किसी कारण वश बेरमो अनुमंडल को जिला से संबंधित कोई रिपोर्ट उस समय समर्पित नहीं हो सका था । वर्तमान मे अधिवक्ता संघ बेरमो की अगुवाई मे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति लगातार दो वर्षों से संघर्षरत है, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मे पिछले 42दिनों से तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय के समीप समिति के संयोजक संतोष नायक धरना स्थल पर बैठे है । आज दिनांक 16जनवरी 2024 को त्वरित करवाई करते हुऐ माननीय योगेंद्र प्रसाद, दर्जा प्राप्त मंत्री के नेतृत्व मे अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं संघर्ष समिति के 11 सदस्यीय शिष्टमंडल उपायुक्त बोकारो से मिल कर जिला बनाने सम्बन्धी रिपोर्ट अभिलाब समर्पित करने निर्देश माननीय मंत्री ने दी । इसी संदर्भ मे राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री माननीय लालचंद महतो ने भी बेरमो अनुमंडल को जिले का दर्जा मिले जोरदार समर्थन किया और संघर्ष समिति के लोगो को आश्वस्त किया की जिले की इस लड़ाई मे मैं हमेशा आपके साथ हुँ । इस मौके पर कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव आदि उपस्थित थे ।




0 Comments