Translate

जमालपुर मुंगेर क्षेत्र वासियों की बर्षो की तमन्ना हुई पूरी,

जमालपुर मुंगेर क्षेत्र वासियों  की बर्षो की तमन्ना हुई पूरी, 

अगरतला से जमालपुर जंक्शन पर्हुची तेजस राजधानी ट्रेन,,,,         


जमालपुर स्टेशन पर उत्सवी माहौल,ड्राइवर गार्ड व यात्रियों का किया स्वागत,,,,

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। जमालपुर मुंगेर वासियों को रेल मंत्रालय ने नव बर्ष की सौगात के रुप में मालदा रेल मंडल के जमालपुर मुंगेर क्षेत्रवासियों को तेजस राजधानी साप्ताहिक ट्रेन के रूप में दी हैं। आज संघ्या जहां रेलवे स्टेशन  उत्सवी माहौल में लोग      बर्फीली हवाओं व कड़ाके की ठंड के बावजूद जमालपुर रेलव स्टेशन पहुंच रहें थे,जहां लोग पहले से ढोल बाजे के साथ    स्वागत को मौजूद थें, इसी बीच सीटी बजाते तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर जंक्शन पर आकर रुकी, वही लोगों ने यात्रियों के साथ ही  ट्रेन के  ड्राइवर मोहम्मद कलाम अहमद तथा गार्ड एन ए तिवारी का माला पहनाकर स्वागत किया वही नारे बुलंद किए जाते रहें जमालपुर जंक्शन से प्रथम दिन मुंगेर क्षेत्र के पूर्व सांसद विजय कुमार विजय सहित कुल चौबीस यात्रियों ने जमालपुर से आनंद विहार की यात्रा आरंभ की। मौके पर जमालपुर मुंगेर व आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थें, स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार, विधायक प्रणव कुमार, अफजर शमशीर, चंद्रचूड़ साक्षी,मनीष कुमार शेखर खेतान, योगेश राय, सहित अन्य मौजूद थें।गौरतलब हैं कि 20501/20502 अगरतला-आनंद विहार (टी) तेजस राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस मालदा टाउन-भागलपुर के डायवर्ट रूट से होकर चलेगी, ट्रेन का मालदा टाउन, भागलपुर और जमालपुर में वाणिज्यिक ठहराव होगा। मौके पर स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, सहित काफी संख्या में जमालपुर व आसपास के लोग मौजूद थें।सभी एक झलक करीब से देखने को बैचेन दिखाई दे रहें थें।

Post a Comment

0 Comments