झारखंड में आठ दिन प्रवास करेंगे राहुल गांधी : कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने कहा है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में झारखंड आयेंगे. वह पश्चिम बंगाल से संताल परगना के रास्ते धनबाद पहुंचेंगे.
धनबाद में पदयात्रा, रोड शो के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे. यहां पर रात्रि विश्राम भी होगा. श्री सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुर्शीदाबाद से पाकुड़ आयेगी. वहां से दुमका, देवघर, जामताड़ा होते हुए धनबाद पहुंचेगी. धनबाद पहुंचने की तिथि दो या चार फरवरी हो सकती है. यात्रा को लेकर काम कर रही लॉजिस्टिक टीम झारखंड पहुंच चुकी है. एक-दो दिनों में मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की न्याय यात्रा को देखते हुए ही घबरा कर यहां पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय किया गया है. पीएम पूरी तरह से बेचैन हो गये हैं. कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य लोगों को न्याय के लिए लड़ने के लिए जागरूक करने की है.


0 Comments