Translate

अद्वितीय अद्भुत आकर्षक स्मरणीय रहा गिरिडीह के झंडा मैदान में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजित किया गया दीपोत्सव

अद्वितीय अद्भुत आकर्षक स्मरणीय रहा गिरिडीह के झंडा मैदान में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजित किया गया दीपोत्सव 

पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी तथा उनकी टीम की आहवान पर बड़ी संख्या में लोगों ने दीप प्रजवलित किया

गिरिडीह ----- अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम की खुशी में इस शुभ और ऐतिहासिक तथा लंबे समय से प्रतीक्षा रत अवसर पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी तथा उनकी टीम के आह्वान पर गिरिडीह के झंडा मैदान में भव्य रूप से विशाल और आकर्षक दीपमाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में गिरिडीह के राम भक्तों ने झंडा मैदान पहुंचकर करीब 25 से 30 हजार दीप प्रज्वलित किया । इस कार्यक्रम में खास तौर से महिलाओं की भूमिका काफी सराहनीय रही । जिन्होंने अपनी विशेष कला के माध्यम से इस विशाल दीपोत्सव को और आकर्षक बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । यहां बताते चले की अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए गिरिडीह के कई राम भक्तों लोगों ने अपनी तरफ से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया था । इसी क्रम में गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी तथा उनके टीम के सहयोगियों द्वारा झंडा मैदान में 25 हजार दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम बनाया था । इसी को लेकर गिरिडीह की राम भक्तों ने बड़ी संख्या में झंडा मैदान पहुंचकर पूरे मैदान को दीप प्रज्वलित करके झंडा मैदान को दीपकों से सजा दिया था । इस मौके पर भक्त जनों ने जय श्री राम, ओम, स्वास्तिक, आदि शुभ प्रतीक चिन्ह तथा प्रभु श्री राम के शुभ नाम की वर्णमाला को दीपमाला की शक्ल में बनाया जो की काफी आकर्षक का केंद्र रहा । इस स्मरणीय और यादगार मौके पर श्री शाहाबादी ने झंडा मैदान पहुंचे राम भक्तों का उनके अद्भुत सहयोग के लिए आभार प्रकट किया तथा प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की बधाइयां दी । इस अवसर पर गिरिडीह शहर में जगह-जगह दिवाली की तरह आतिशबाजी भी की गई ।

Post a Comment

0 Comments