गिरिडीह ---- नेहरू युवा केन्द्र ज़िला कार्यालय में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार व रैली का आयोजन किया गया । वही रैली में जिला प्रशासन द्वारा पंपलेट एवं किताब लोगो के बीच वितरण किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि ज़िला सड़क सुरक्षा मैनेजर मो वाजिद हसन, डीटीओ स्टाफ प्रधान मरांडी उपस्थित हुए । साथ ही सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर मालार्पण कर जयंती मनाया गया । इधर मुख्य वक्ता सड़क सुरक्षा मैनेजर मो वाजिद हसन ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है । यह दुर्घटना ओर उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है ।साथ ही यह जिम्मेदारी तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझने में मदद करता है । मौके पर नहेरु युवा केन्द्र लेखापाल नैयर परवेज ने बताया कि गिरिडीह ज़िले से सभी प्रखंडो के युवाओं ने भाग लिया । साथ ही उपस्थित 25 युवाओं को टी शर्ट एवं टोपी दिया गया । वही यह कार्यक्रम युवाओं के द्वारा सभी प्रखण्डों में जाकर युवा क्लब के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी । मौके पर उपस्थित ज़िला सड़क सुरक्षा मैनेजर मो वाजिद हसन , डीटीओ स्टाफ़ प्रधान मरांडी, लेखापाल नैयर परवेज, एनवाईभी दीपक साव, मिक्की कुमारी, रीता हेम्ब्रम, साबित टुडू , दीपा कुमारी, कुंती कुमारी, प्रेमजीत सक्सेना, सतेंद्र कुमार, छोटू दास, रोहित हेम्ब्रम, अशोक यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।





0 Comments