Translate

BPSC टीचर बनने के बाद बेवफा हुए सनम, गांव वालों ने पकड़कर दिलाई 'सात जन्मों की कसम'

BPSC टीचर बनने के बाद बेवफा हुए सनम, गांव वालों ने पकड़कर दिलाई 'सात जन्मों की कसम'
बिहार के जमुई जिले में एक टीचर की गांव वालों ने पकड़ कर शादी करा दी। दरअसल, बीपीएससी टीचर बनने के बाद से उक्त युवक शादी से इंकार कर रहा था। इसके बाद प्रेमिका के परिजनों और गांव वालों ने युवक की पकड़कर शादी करा दी।
जमुई: गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर के प्रांगण में एक BPSC टीचर की ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर शादी करा दी गई। बताया जा रहा है कि BPSC टीचर का शादी कराए जाने वाली लड़की के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं BPSC टीचर शादी करने से इनकार कर रहा था। इसके बाद लड़की पक्ष वालों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शादी की बात से इनकार कर रहे BPSC टीचर का पकड़ौआ विवाह संपन्न करवा दिया। वहीं विवाह को देखने के लिए गिद्धौर बाजार के मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। हालांकि शिक्षक की ओर से अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। 

दो वर्ष पहले तय हुई थी शादी
दरअसल, चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शा

Post a Comment

0 Comments