Translate

प्रगतिशील किसानों, बेरोजगार ग्रामीण युवाओं और उद्यमी के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर : चैंबर भवन, रांची मैं कार्यशाला 20 मार्च, दोपहर 2 बजे

प्रगतिशील किसानों, बेरोजगार ग्रामीण युवाओं और उद्यमी के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर  : चैंबर भवन, रांची मैं कार्यशाला  20 मार्च, दोपहर 2 बजे

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा  खाद्यान्न प्रसंस्करण मशीन और सब्जी/फल पैक हाउस व फल सब्जी स्टोर के लिए 25% से 33.5% सब्सिडी और बैंक ऋण ब्याज पर 3% सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में 50 टन से 5000 टन क्षमता गोदाम के निर्माण के लिए 25% से 33.5% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि उद्यमियों और बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को वेयरहाउस सेवाएं शुरू करके व्यवसाय का अवसर मिल सके और किसानों को अपनी फसल को कम कीमत में बेचने से बचाया जा सके। इसके अलावा मिनी दाल मिल, मिनी ऑयल मिल, मिल्क चिलिंग प्लांट के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। योजना के बारे में पूरी जागरूकता प्रदान करने और उद्यमियों और बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को योजना का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों को संसाधित करने के तरीके का मार्गदर्शन करने के लिए FJCCI की "कृषि बागवानी एवं कृषि ग्रामीण उद्योग उप समिति" द्वारा  बुधवार 20 मार्च को दोपहर 2 बजे चैम्बर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है I

चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री और उप समिति चेयरमैन आनंद कोठारी ने संयुक्त रूप से प्रदेश के सभी इच्छुक प्रगतिशील किसानों, बेरोजगार ग्रामीण युवाओं और उद्यमियों को अपनी आय बढ़ाने के लिए   कार्यशाला में भाग लेने की अपील की। उप समिति चेयरमैन आनंद कोठारी ने अवगत कराया कि कार्यशाला में भाग लेने हेतु पंजीयन 20 मार्च को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक चैम्बर भवन में किया जायेगा।

पंजीकरण शुल्क :- Rs 500/-  है I
किसान और बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए पंजीकरण शुल्क में विशेष छूट दी गई है। उन्हें 250 ₹ पंजीकरण शुल्क देना होगा।
कार्यशाला स्थान: चैंबर भवन (होटल रेडिसन ब्लू के सामने) चैंबर पथ , मैंन रोड, रांची
दिनांक : 20 मार्च 2024
समय : दोपहर 2 बजे
-
*आनंद कोठारी*
चेयरमैन, अहारी उप समिति

Post a Comment

0 Comments