Translate

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मधुबन पहुंचे आलोक कुमार सोरेन

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मधुबन पहुंचे आलोक कुमार सोरेन।                       पत्थराकुंडी की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा ।              उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के द्वारा मुख्य अतिथि का नारा लगाकर जोरदार स्वागत किया गया ।                     दुमका/काठीकुंड-10/3/2024 अस्ताजोड़ा पंचायत के मधुबन ग्राम में मधुबन प्रीमियर लीग के तहत 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें छः टीमों नें भाग लिया।प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह शिकारीपाड़ा विधानसभा के युवा नेता आलोक कुमार सोरेन के द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर,परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी के साथ किया गया।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए अनुशासन पूर्वक तथा हार-जीत की परवाह किये बगैर निरंतर प्रयास करने को कहा,और झारखंड सरकार के खेल नियोजन नीति तथा सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है जिससे विपक्षी दल घबरा कर ऊल जलूल हरकत करने लगे हैं। जिसका जवाब समय आने पर जनता के द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में फाइनल मैच के विजेता पत्थराकुंडी की टीम को मुख्य अतिथि आलोक कुमार सोरेन के हाथों विजयी ट्रॉफी तथा नगद ₹15000,द्वितीय स्थान पर रहे उपविजेता आस्ताजोड़ा की टीम को झामुमो पंचायत सचिव सह उप मुखिया मंसूर आलम के द्वारा ट्रॉफी और नगद ₹10000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता रजनीश कुमार के द्वारा  मोहम्मद साहेबजान को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी तथा झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजाउद्दीन अंसारी(भगत अंसारी)के हाथों मोहम्मद साहेबजान को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान किया गया। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता मोहम्मद लाल बाबू,मोहम्मद मोईम,समाजसेवी नूर आलम, अध्यक्ष आलम अंसारी,सचिव सह कॉमेंटेटर मोहम्मद मुज्म्मील, उपसचिव साहिल अंसारी, कोषाध्यक्ष ताज खान,शोएब अंसारी,अरबाज अंसारी,आसिफ अंसारी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता तथा हजारों दर्शक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments