Translate

झारखंड प्रदेश पासवा द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 10 मार्च को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए पासवा महिला वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया।

झारखंड प्रदेश पासवा द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 10 मार्च को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए पासवा महिला वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया।
डिप्टी पाड़ा कचहरी चौंक स्थित डा रामेश्वर उरांव के आवास पर पासवा वॉलिंटियर्स को सर्टिफिकेट,डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।
    
 मुख्य अतिथि के रुप मे समाजसेवी सह पत्रकार कृतिका तिवारी ने सभी पासवा बच्चियों को सम्मानित किया।
राँची महानगर पासवा अध्यक्ष डॉ सुषमा करकेट्टा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा पासवा महिला वॉलिंटियर्स के  सहयोग से पासवा ने प्रतिवर्ष 15000 से अधिक बच्चों को प्रोत्साहन एवं सम्मानित करने का इतिहास रचा,हजारों झारखंड के निजी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करने में सहयोग कराया,पूरे राज्य में छात्र सम्मान समारोह एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर पहली बार पासवा महिला वॉलिंटियर के सहयोग से पासवा ने इतिहास बनाया, कोरोना कल में मोबाइल का शिकार हुए बच्चों को बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने एवं मोबाइल से दूर रहने के लिए बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया, ड्रग्स का शिकार हो रहे बच्चों को जागरूक किया, मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से रक्त की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए हजारों लाखों वृक्षारोपण किया और उनके इस कार्य को लेकर आज इन्हें सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पत्रकार कृतिका तिवारी ने कहा आज यहां आकर बहुत अच्छी-अच्छी बातें सुनने को मिला,महिला अब सिर्फ घर में रहने तक सीमित नहीं है, झारखंड में ढाई लाख ऐसे ग्रुप हैं और 30 लाख ऐसी महिलाएं लाए हैं जो हर क्षेत्र में काम कर रही हैं,किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। उन्होंने कहा पासवा आज हर क्षेत्र में  योगदान दे रहा है, मुझे आशा है पासवा वॉलिंटियर्स समाज का नाम रोशन करेंगे।
सम्मानित होने वाली पासवा वोलेटियर्स में फिजा नसीम, सोनम कुमारी,स्नेहा कुमारी,चारुबाला कुमारी, आसमां परवीन, कहकसा मसूद, सलोनी कुमारी, रूपा कुमारी, श्रुति कुमारी, अनुष्का कुमारी, स्मृति भारती, तोशी कुमारी, साक्षी प्रिया, शीतल कुमारी, दुर्गा उरांव,अनिशा वर्मा, प्रियम कुमारी, सुहाना कुमारी, राजनंदनी,सोनिया विलूंग,सिरमा लिंडा को सम्मानित किया गया।
 पासवा महासचिव सह राष्ट्रपति अवार्डी सुश्री फलक फातिमा ने कहा आज महिलाओं के सहयोग के बिना देश और हमारा राज्य का विकास अधूरा है, महिलाओं की क्षमता और कौशल को आज पूरी दुनिया नतमस्तक करती है।
 सम्मान समारोह में सम्मानित हुई पासवान वॉलिंटियर्स प्रियम कुमारी ने कहा हम लोगों ने सब कुछ पासवा से ही सीखा है,आज हम भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट मुंबई जा रहे हैं यहीं से हमने सीख कर मुंबई जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।तोषी कुमारी ने कहा जब से पासवा में हम जुड़े हैं तब से हमें बोलने और लोगों के बीच बात करने की आंतरिक शक्ति मिली है।

Post a Comment

0 Comments