Translate

बी एस एस आर यु - गिरिडीह इकाई का बार्षिक सम्मलेन सम्पन हुआ।

बी एस एस आर यु - गिरिडीह इकाई का बार्षिक सम्मलेन सम्पन हुआ। 

गिरिडीह ---- गिरिडीह इकाई का बार्षिक सम्मेलन शिवम क्लिनिक के सामने अपने यूनिट ऑफिस में संपन्न हुआ । सम्मलेन में यूनियन के अध्यक्ष कामरेड असीम हालदार और सचिव कामरेड मृदुल कान्ति ने अपना अपना अपना बातें रखे और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना किये जो की मज़दूर विरोधी और कॉर्पोरेट परस्त है। कामरेड असीम हालदार ने मेंबर को संबोधित करते हुए ये भी कहा की सरकार धर्म की आर में जनता को झूठा गारंटी दे रही है।  छटनी नहीं होगी, मानसिक अत्याचार नहीं होगी, लेबर एक्ट नहीं बदलनी की, दवा का दाम कम होगी, दवा उद्योग में भ्रष्टचार खत्म करने की, आयुष्मान भारत के नाम में चोरी नहीं होगी, दवा कंपनी का मालिक देश की कानून मानेगी इत्यादि विषय पर देश की प्रधान मंत्री को को भी गारंटी नहीं है। 

बार्षिक सम्मलेन को यूनिट सचिव कामरेड अभिजीत दान ने की।  सम्मलेन में 2023 का पूरा कामकाज का रिपोर्ट यूनिट सचिव कामरेड ज्योतिर्मय ने पेश किया।  यूनिट के कोषाध्यक्ष कामरेड पतित पाल ने पेश किया। दोनों रिपोर्ट को सभी साथियों ने ध्वनि मतों से समर्थन किया। 

 2024-2025 , दो सालो के लिए नया यूनिट कमिटी का गठन हुआ, जो शर्वसम्मति से पारित हुआ । मेम्बरो ने यूनिट सचिव पार्थो, यूनिट अध्यक्ष सुरेश प्रसाद और यूनिट कोषाध्यक्ष पतित पाल को चयन किया।यूनिट सह सचिव ज्योतिर्मय, उपाध्यक्ष अभिजीत दान का भी चयन हुआ। यूनिट का दस कमिटी मेंबर का भी चयन हुआ, जिसमे विकास , देबासिस, पुष्पक, नित्यानंद, अरमान खान, सौरव, श्रेयस, राकेश, कृष्णा कुमार, जीतेन्दर शामिल है। 

कुछ खास काम को करने का भी फैसला हुआ : अल्बर्ट डेविड , फ़ाइज़र , हिमालया इत्यादि कंपनी के खिलाफ डॉक्टर्स को कैम्पेन करना , मोबाइल ट्रैकिंग - जी पि एस के खिलाफ कंपनी के खिलाफ आंदोलन , दवा के ऊपर से जी एस टी वापस ले लिए आंदोलन , केंद्र सरकार की मज़दूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन , आयुष्मान भारत के नाम पर भ्रस्टाचार के खिलाफ आंदोलन , तथा जनवादी मुद्दों पर आंदोलन का फैसला लिया गया। 

सम्मलेन में ५५ साथियों ने भागीदारी दिया।

Post a Comment

0 Comments