गिरिडीह ---- 11 मार्च 2024 district CM school of excellence, पचम्बा (+2 उच्च विद्यालय पचंबा) परिसर में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के कर कमल से बालिकाओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। lGAIL India Ltd , New Delhi CSR से जिला को 780 बच्चियों के लिए साइकिल उपलब्ध कराई गई । वैसी बच्चियों को जिन्हें पूर्व में साइकिल योजना के तहत या अन्य किसी योजना के तहत किसी तकनीकी कारण से यथा बैंक खाता नहीं रहने के कारण साइकिल उपलब्ध नहीं हो पाई उन्हें माननीय मंत्री महोदय के सार्थक प्रयास से साइकिल उपलब्ध कराई गई । गिरिडीह बेंगाबाद एवं गांडेय प्रखंड के छात्राओं को मंत्री महोदय के द्वारा आज+2 उच्च विद्यालय पचंबा के प्रांगण से प्रांगण से 118 बच्चियों को साइकिल उपलब्ध कराई गई। साइकिल वितरण के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जनप्रतिनिधि कामेश्वर पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, जिला योजना पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार उपस्थित हुए । इस मौके पर मंत्री महोदया ने छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराने से बालिकाओं विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित होगा और ड्रॉप आउट कम होगा, बालिकाएं आगे आगे की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी । माननीय मंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि विद्यालय में पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है जिससे विद्यालयों का आधार कुछ संरचना बेहतर बनाया जाएगा । विकसित भारत संकल्प के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है । 2047 तक हमें एक विकसित राष्ट्र का सपना पूरा करना है । इसमें आम जनों की भागीदारी एवं उनका सुझाव आमंत्रित है । जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार शिक्षा के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं, साइकिल बालिकाओं के सशक्तिकरण में कारगर सिद्ध होगा । स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद द्वारा दिया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिया गया ।


.jpg)


0 Comments