Translate

कालीबाड़ी चौक में पाक़ीज़ा फैशन के नाम से कपड़ों के भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ।

कालीबाड़ी चौक में पाक़ीज़ा फैशन के नाम से कपड़ों के भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ। 

गिरिडीह ------ गिरिडीह शहर के काली बाड़ी चौक के समीप कपड़ों का भव्य शोरूम पाकीज़ा फैशन का शुभारंभ को किया गया । पाकीजा फैशन का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर डॉ जाहिद इकबाल ने किया । इस मौके पर आए लोगों ने पाकीज़ा फैशन के संचालक को मुबारक बाद दी और कहा कि इस तरह के शोरूम के खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी, अब एक ही शोरूम में लेडीज, जेंट्स और किड्स वियर उपलब्ध होगे । इस अवसर पर दुकान संचालक मो जावेद ने बताया कि यहां लेडीज के लिए सूट-पीस, लहंगा, क्रॉप टॉप, गाउन, सरारा, गरारा, पाकिस्तानी सूट, कुर्ती, साड़ी, बुटीक, डिजायनर सूट वगैरह मौजूद है । वहीं जेंट्स के लिए शर्टिंग, शूटिंग, कुर्ता पैजामा के साथ साथ हमारे यंहा रेमण्ड, रेमण्ड लीलन, लीलन क्लब, सियाराम, अरविंद, रेड टेलर, इटालियन ब्रांड समेत कई ब्रांड का कपड़ा उपलब्ध है । हमारे यहां बच्चों के लिए लेटेस्ट फैशन के कपड़े मौजूद है । साथ ही हमारे यंहा रीजनेबल रेट में कपड़ा मौजूद है । इस मौके पर मो शाहिद, मो शाहनवाज, मौलाना सगीर, मो जियाउल हक, मो मकसूद समेत कई गण मान्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments