गिरिडीह के शीतलपूर मे दशमहा विद्या मंदिर मे शूरू हुई पूजा महोत्सव।
गिरिडीह ----- गिरिडीह शहर के शीतलपुर में उसरी नदी के किनारे शुरू हुक स्थित श्री दशमहा विद्या मंदिर की 28 वा वार्षिक मां काली पूजा महोत्सव की शुरुआत आज 11 मार्च सोमवार दोपहर 1 बजे कलश स्थापना से किया गई । इसके उपरांत मां काली की पूजा विधिवत रूप से आरंभ कि गई । बताते चलें कि बेहद खूबसूरत इस मंदिर का व्यावसाई कन्हैया लाल विश्वकर्मा परिवार के द्वारा कराया गया है और प्रत्येक वर्ष के फाल्गुन माह के शुक्लपक्ष द्वितीया तिथि पर मंदिर का वार्षिक महोत्सव बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है । जिसमे शहर के सभी धर्म प्रेमी भक्तों को आमंत्रित किया जाता है और अंतिम दिन हवन आदि के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन वृहत रूप से किया जाता है । यह महोत्सव लगातार चार दोनों तक चलेगा जिसके तहत 13 मार्च को पुजा पाठ के बाद रात्री 8 बजे से देवी जागरण का भी आयोजन किया जाएगा ।महोत्सव के आयोजक कन्हैया लाल विश्वकर्मा के सहयोगी ने चैनल को संबोधित करते हुए इस महोत्सव की पूरी जानकारी दी ।





0 Comments