सिंचाई प्रोजेक्ट का आधारशिला रखने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन पहुंचे गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन, हुआ भव्य स्वागत।
गिरिडीह ---- चुनावी साल में गिरिडीह जिले को एक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देने रविवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, जामतारा के विधायक इरफान अंसारी, गिरिडीह के सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू जैन समुदाय के तीर्थक्षेत्र मधुबन के पहुंचे । इस दौरान मधुबन के कल्याण निकेतन में सीएम और मंत्री और विधायक का हेलीकॉप्टर लैंड किया । इसके बाद सीएम समेत सभी का काफिला मधुबन के सम्मेद शिखर मधुबन के पारसनाथ पहाड़ स्थित आदिवासी समुदाय के दिशोम मांझी थान पहुंचा । जहा सभी ने मांझी थान के पुजारी के द्वारा आदिवासियो के सर्वोच्च पूजा स्थल दिशोम मांझी थान में सीएम चंपई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन ने पूजा अर्चना किया । पूजा अर्चना के बाद सीएम का काफिला मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान पहुंचा । जहा सीएम का स्वागत आदिवासी संस्कृति के अनुसार किया गया । इसके बाद आयोजन स्थल के स्टेज में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन का स्वागत बुके देकर किया । वही सदर विधायक सोनू ने सीएम और मंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया । इसके बाद सीएम और मंत्री ने दीप जलाया ।





0 Comments