जमालपुर मे मिलन समारोह,, मुख्य पार्षद ने कहा होली भारतीयों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। शहर के मुख्य बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर मे आज नगर परिषद की मुख्य पार्षद पार्वती की अध्यक्षता मे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया,होली मिलन कार्यक्रम मे नगर के विभिन्न क्षेत्रके वार्ड पार्षद राजनीतिक दल के पदाधिकारी गणमान्य व वद्धिजीवी लोग से पंडाल खचाखच भरा था।कार्यक्रम का संचालन रोहित सिन्हा कर रहे थें।वही श्रीबडी दुर्गा के महंत मनोहर दास,गुरूद्वारा के अयोध्या जी,आनंदमार्ग के अवधूत चर्च के आदि मंचासीन थें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद पार्वती ने कहा कि.होली भारतीयों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है,जो वसंत ऋतु में मनाया जाता है। रंगों का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत ऋतु के शुभारंभ का प्रतीक है,उन्होने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा होली त्यौहार को आपसी भाईचार के साथ मनायें।कार्यक्रम मे कलाकारो ने लघु नाटक प्रस्तुति की ।


0 Comments