Translate

सीबीआई ने सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दो गिरफ्तार

सीबीआई ने सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दो गिरफ्तार

♦ *टेरर फंडिंग, कोयले के हेराफेरी की शिकार परियोजना फंसी भ्रष्टाचार के दलदल में*
_शशि पाठक_
*टंडवा (चतरा)* _मंगलवार देर शाम सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के एंटी क्राइम ब्रांच  द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में  रिश्वत लेते रंगे हांथ ओवरसीयर व एक दलाल को शिकंजे में लेकर कोयलांचल में सनसनी मचा दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी की उक्त कार्रवाई से पूर्व में हीं टेरर फंडिंग व कोयले की हेराफेरी जैसे गंभीर मामलों की शिकार आम्रपाली कोल परियोजना अब भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग केयर टेकिंग हेतु एक साल के लिए बसंत बिहार कंपनी के ठेकेदार ने 42 प्रतिशत लो रेट डालकर  लगभग 95 लाख का टेंडर अपने नाम किया था। जिसमें 4.50 लाख रुपए के बिल का भुगतान हेतु केयर टेकर नागेश्वर राम से ओवरसीयर रामभजु ने 6 प्रतिशत रिश्वत की मांग एसओसी विपीन साहब के नाम पर की गई थी।रिश्वत नहीं देने से बिल भुगतान करने में टालमटोल से तंग आकर ठेकेदार ने मामले की लिखित शिकायत सीबीआई के रांची ब्रांच में की गई। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय जांच एजेंसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुवे पहले पूरे मामले का बेहद गोपनीय तरीके से जांच के बाद रंगेहाथों दबोचने का जाल बिछाया। बताया जाता है कि ओवरसीयर के लिए काम करने वाला दलाल अशोक राम ने जैसे हीं रिश्वत की राशि 25 हजार पकड़े वैसे हीं पहले घात लगाकर बैठे जांच अधिकारियों ने रंगे हाथों दबोच लिया। भनक लगते हीं परियोजना कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं विभागीय प्रक्रिया पूरी कर जांच अधिकारियों ने दोनों संलिप्ततों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।_

Post a Comment

0 Comments