Translate

गोल्डन जुबली मैदान तेनुघाट में खेले गए तेनुघाट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में फाइटर एकादश ने आर एस एकादश को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- गोल्डन जुबली मैदान तेनुघाट में खेले गए तेनुघाट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में फाइटर एकादश ने आर एस एकादश को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया । मैच में हार और जीत तो होती रहती है मगर खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों के मन को जीत लिया उक्त बातें पुरस्कार वितरण के समय मुख्य अतिथि अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने कहा । श्री कटरियार ने कहा कि सभी खिलाड़ी ने खेल को खेल भावना से खेला, मैच में हार और जीत तो होती रहती है हारने वाला ही जीतता है इसलिए आगे के समय फिर से तैयारी करें और सफलता आपके कदम चूमेगी । पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सुभाष कटरियार के साथ विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, उज्जवल कुमार सिन्हा एवं संतोष कटरियार के द्वारा किया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर एस एकादश की टीम ने रितेश कुमार के 22 गेंद में 40 रन और पिंटू केे 9 गेंद में 23 रन के बदौलत 120 रन बनाए । जवाबी पार में फाइटर एकादश के अजय कुमार के 29 गेंद में 58 रन, मोंटी कटरियार के छह गेंद में 16 और सौरभ सिंह के 10 गेंद में 16 रनों के बदौलत मैच चार विकेट से जीत लिया । फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फाइटर एकादश के अजय यादव और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंजली एकादश के दीपक यादव को घोषित किया गया । वहीं अंपायर के लिए रिशु कुमार और पीयूष कटरियार कॉमेंटेटर के लिए शिवम कटरियार और स्कोरर के लिए आयुष कटरियार को सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments