Translate

सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव ने बताया कि गिरिडीह लोक सभा सीट से उनकी पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव ने बताया कि गिरिडीह लोक सभा सीट से उनकी पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है । इस बार गिरीडीह लोकसभा सीट से वह चुनाव लड़ेंगे । देश की जनता पूरे बदलाव के मूड में दिख रही है और यही हाल गिरिडीह लोकसभा सीट का भी होगा । इस बार जनता नए सांसद को चुनकर गिरिडीह का सांसद घोषित करेगी । श्री देव ने बताया कि वह हमेशा लोगों के हित के लिए काम करते हैं । जब कभी भी जनता को जरूरत होगी मैं उनके हर सुख दुख में खड़ा रहूंगा । इस बात की जानकारी मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश है और उन्होंने श्री देव को बधाई दी और कहा कि वे पूरे क्षेत्र का दौरा कर इस बार गिरिडीह लोकसभा से सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव को जिताएंगे ।

Post a Comment

0 Comments